
सपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को पितृ शोक
चौबेपुर (वाराणसी) थानान्तर्गत छितौनी गांव निवासी समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शिवपुर डाक्टर रमेश यादव के पिता सर्वजित यादव का बीते मंगलवार को निधन हो गया।वह लगभग 90 वर्ष की आयु के हो चुके थे।और एक हप्ते से अस्वस्थ चल रहे थे।उनका दाह-संस्कार सरसौल गंगा घाट पर किया गया।
जिसमें काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।डाक्टर रमेश यादव अपने पिता के बड़े पुत्र हैं।छोटे पुत्र दिनेश यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सुरक्षा में रहते हैं।पिता की मृत्यु के समय वह अपने परिवार के साथ लखनऊ में थे।
जानकारी होते ही पिता के अंतिम दर्शन के लिए अपने परिवार सहित गांव छितौनी पहुँचे उन्होंने परिवार सहित पिता का अंतिम दर्शन किया इसके बाद देर रात सरसौल गंगा घाट पर मृतक सर्वजित यादव का हिन्दु रीति-रिवाज से दाह-संस्कार किया गया।