
राम जी यादव को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा ने किया सम्मान।
वाराणसी: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेशअध्यक्ष संपूर्णानंद पांडेय जी ने कहा कि श्री राम जी यादव फिजियोथैरेपिस्ट भी है यह अपने समाज में उत्कृष्ट कार्य के साथ जो कि अपने क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं यह समाज को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित करते हुए हर्ष की अनुभूति हो रहा है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि समाज सेवा में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले राम जी भाई जनसेवा, जन भावना, जनकल्याण, कार्यों को सदैव तत्परता के साथ करते हैं यह एक युवा पीढ़ी को नई दिशा प्रस्तुत कर रहे हैं इनकी मैं उज्जवल भविष्य की हार्दिक कामना करता हूं। साथ ही श्री राम जी यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर अविनाश अभय, सचिन कुमार, नितेश तिवारी, आदि उपस्थित रहे।।