
NH31 हाइवे पर कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव
वाराणसी: NH31 (वाराणसी-गाजीपुर) हाइवे पर बुधवार शाम एक दुखद हादसा हुआ, जब एक कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिसके कारण इलाके में हंगामा मच गया। पुलिस के जाम हटाने के प्रयासों के दौरान स्थिति और बिगड़ गई, और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। चौबेपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण पुलिस से उलझ गए और कुछ ही समय में स्थिति बिगड़ गई। पुलिसकर्मियों द्वारा जाम हटवाने के प्रयास पर ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में एक पुलिस कर्मी और मानवाधिकार मीडिया पत्रकार हफीजुल्ला वारसी घायल हो गए, वहीं वाहनों को भी नुकसान हुआ।
मामले के बढ़ते तनाव को देखते हुए डीसीपी चंद्रकांत मीणा और एडीसीपी सरवणन टी मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस बल को बुलवाया गया और घायल पुलिसकर्मि को इलाज के लिए चौबेपुर अस्पताल भेजा गया। डीसीपी ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवा दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और हाइवे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
ग्रामीणों ने घटना के बाद कड़ी कार्रवाई की मांग की है और पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।