
(सन्तोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- प्रिज्म सीमेंट द्वारा अपने कर्मचारियों तथा उनके परिवार जनों के साथ देव दीपावली पर्व के उपलक्ष्य पे गंगा घाट का नौका विहार कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें 200 से ज्यादा लोग उपस्थित रहे | इस नौका विहार आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप मे सी.ओ.ओ राकेश जैन, प्रेसिडेंट एच.आर.एम मनमोद प्रसाद त्रिपाठी, सी.एम.ओ पराग जैन तथा वी.पी फाइनेंस एंड एकाउंट्स आशीष हिंगर सपरिवार सम्मलित हुए |

इस आयोजन की जिम्मेदारी कंपनी के मार्केटिंग डिवीज़न की एचआर समिति द्वारा संचालित की गई जिसमे जीएम -एचआर संजय रामदास काम्बेकर, पीयूष यादव, मनोज सिंह परिहार, ज्ञान वैभव सिंह तथा उत्तम खरे इस आयोजन में सपरिवार सम्मलित रहे |यह पूरा आयोजन कमपनी के कर्मचारियों तथा उनके परिवार जनों के साथ टीम सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था |

कंपनी के सीओओ राकेश जैन तथा सीएमओ पराग जैन ने प्रत्येक वर्ष ऐसे आयोजनों के द्वारा कंपनी की कार्य संस्कृति को बेहतर बनाए रखने की प्रेरणा दी ||