
नेहरू युवा केंद्र ज्ञानपुर भदोही द्वारा आयोजित खेल–कूद प्रतियोगिता
(रिपोर्ट: अभिषेक उपाध्याय)
भदोही: नेहरू युवा केंद्र ज्ञानपुर भदोही द्वारा सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल इंदिरामिल भदोही में दो दिवसीय खेल–कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों की चुनौतियाँ पेश की जा रही हैं, और विभिन्न स्थानों से खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता का पहला वॉलीबॉल मैच जेवियर्स 11 और महबूबपुर के बीच खेला गया, जिसमें जेवियर्स 11 ने महबूबपुर को 2–1 से हराया। वहीं बालिका वर्ग में कबड्डी के मैच में भकौड़ा कबड्डी क्लब ने महबूबपुर क्लब को 40–26 से हराकर शानदार जीत हासिल की।
आने वाले दिन में बालिका वर्ग में स्लो साइकिल रेस (500 मीटर), एकल बैडमिंटन, और बालक वर्ग में 45 से 55 किलो के बीच कुश्ती और 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएँ होंगी।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में प्रदीप मौर्या, सचिन, और पंकज कुमार उपस्थित हैं। इस प्रतियोगिता के आयोजक – शिवम् राय, संघ प्रमुख, नगर भदोही रहे।