
(सन्तोष कुमार सिंह )
वाराणसी : – प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा महिला हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रतनपुर में महिलाओं व किशोरीयो के साथ रैली निकाली गई जिसमें जेंडर आधारित मुद्दो पर नारे लगाते हुए रैली निकाली गई |
उपस्थित महिला व किशोरीयो को (जेंडर आधारित हिंसा ) के निम्न मुद्दों पर चर्चा किया गया जैसे लैंगिक भेदभाव, शारीरिक हिंसा,मौखिक हिंसा, आर्थिक हिंसा, मानसिक हिंसा पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर जानकारी दिया गया ,रैली का संचालन पूजा शर्मा ने किया ||