
क्षेत्र पंचायत विकासखंड अधिकारी भदोही जिला भदोही
भदोही: क्षेत्र पंचायत विकासखंड भदोही के अंतर्गत ब्लॉक एवं तहसील पर जाने के बाद वहां कोई सुनवाई ही नहीं हो रहा है एक बार सर्टिफिकेट को लेकर के जो चार्ज है 10 दिन हफ्ते दिन का काम है वह 6 महीने से पेंडिंग किया जा रहा है जो भी अधिकारी कर्मचारी है काम करके राजी नहीं है सरकार को बदनाम करने की मंशा है इन सब की यह सब चाहते हैं योगी जी की सरकार जो है बदनाम हो जाए काम करके राजी नहीं है।
प्रार्थी गुंजा सिंह पिता वीरेंद्र बहादुर सिंह इस बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अगस्त महीने से आवेदन किया गया है आज भी अधिकारी एवं कर्मचारी काम करके राजी नहीं है ना वह देना चाहते हैं ना करना चाहते हैं गार्जियन भदोही तहसील में जाते हैं भदोही ब्लाक के आते हैं लास्ट पता चलता है कि कुछ नहीं हुआ है काम नहीं हो पा रहा है इसका जवाब देना पड़ेगा विकासखंड अधिकारी भदोही को।