
स्व. सूबेदार सिंह स्मृति महिला महाविद्यालय की छात्राओं नें चलाया स्वच्छता अभियान
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के कटेसर कलाँ स्थित स्व. सूबेदार सिंह स्मृति महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान एक द्विसीय शिविर के अंतर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस क्रम में महाविद्यालय के निदेशक डॉ. स्वतंत्र कुमार सिंह एवं प्राचार्या डॉ. पुष्पा सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभय कुमार पाण्डेय एवं डॉ. प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में सभी स्वयं सेविकाऐं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुये करते हुये चौबेपुर थाना स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर पहुंँची जहांँ उनके द्वारा पूरे मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई की गयी। वहीं इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ता तूलिका सिंह, शालू सिंह, कंचन, खुशबू , शाहिना सहित समस्त स्वयं सेविकाओं नें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौकेपर विद्यालय के छात्राओं के साथ शिक्षकगण मौजूद रहे।