
वाराणसी- पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा घटनाओं के अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0332/2023 धारा 302 /34/323 /504 /506/ 201/ 120बी भा0 द0 वि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त नत्थूलाल सोनकर पुत्र स्व० हजारीलाल सोनकर निवासी-सा 022/168 पुरानापुल थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी को आज दिनांक- 30.11.2023 को समय करीब 04.50 बजे सुबह पुरानापुल स्थित वरुणा नदी के किनारे थाना सारनाथ वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-दिनाक-22.07.2023 को वादिनी मुकदमा श्रीमती गुजा देवी पत्नी स्व० बबलू सोनकर निवासिनी- पुलकोहना पुरानापुल थाना सारनाथ जनपद वाराणसी ने पहड़िया मण्डी शुभ निकुज लॉन के बगल अभियुक्तगण द्वारा एक साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से लाठी-डण्डे व ईट-पत्थर से वादिनी के पति बबलू सोनकर को मार कर घायल करने जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो जाने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना सारनाथ मे सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना सारनाथ द्वारा संपादित की जा रही है।