
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ
रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय
सुलतानपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हर वर्ष मनाए जाने वाले प्रमुख उत्सवों में से एक है, जो कुरीतियों को दूर करने और समर्पण की भावना के साथ मनाया जाता है। इस विशेष अवसर पर सभी उपस्थित लोग एकत्रित होकर अपने घरों से चावल, गुड़, तिल, ढूंढ़ा, तिलवा, चुरा आदि सामग्रियां लेकर आए, जिन्हें एक स्थान पर इकट्ठा किया गया। इसके बाद सभी ने मिलजुल कर इस आयोजन को संपन्न किया।
कार्यक्रम में मछली शहर के जिला प्रचारक प्रभात, जिला खरवाह नंदराज, खंड संचालक माता शंकर उपाध्याय, भावी ब्लॉक प्रमुख हनुमंत पांडेय, अधिवक्ता अभिषेक उपाध्याय, अनील कौशल, वासुदेव कौशल, राजेश, अमित विक्रम, शंकर दयाल (जिला शारीरिक प्रमुख), विंध्यवासिनी सहित विश्व हिंदू परिषद और संघ के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम समाज में एकजुटता, भाईचारे और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर था। सभी उपस्थित जनों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे एक सकारात्मक पहल बताया, जो समाज में बेहतर संबंध और एकता को प्रोत्साहित करता है।