
विश्व हिंदू महासंघ की बैठक में संत रविदास जयंती को लेकर लिया महत्वपूर्ण निर्णय
रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय
भदोही : आज विश्व हिंदू महासंघ की आवश्यक बैठक भदोही नगर स्थित हनुमान बाग हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के विंध्याचल मण्डल प्रभारी प्रमोद मिश्र ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री रमेश चन्द्र प्रजापति ने किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश मंत्री श्री उपेन्द्र सिंह जी ने शिरकत की।
बैठक में उच्च नेतृत्व के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में संत शिरोमणि संत रविदास जी की साप्ताहिक जयंती 12 फरवरी से 18 फरवरी तक मनाई जाएगी। भदोही जनपद में यह कार्यक्रम 13 फरवरी, गुरुवार को चौरी बाजार के पास दरुनहा गांव में भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।
संत रविदास जयंती के इस विशाल आयोजन में भदोही जनपद में संगठन की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अस्मिता भंडारी (नेपाल से) और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य श्री भिखारी प्रजापति जी भी भाग लेंगे। इन महान विभूतियों के आगमन पर भदोही जनपद के कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग का माहौल है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश मंत्री श्री उपेन्द्र सिंह करेंगे।
बैठक में संगठन में कुछ नए कार्यकर्ताओं की घोषणा की गई। श्री महेश त्रिपाठी को जिला अध्यक्ष, श्री रमेश गुप्ता को जिला मंत्री, श्री अनिल कुमार दुबे और श्री राम राज प्रजापति को जिला उपाध्यक्ष, श्री महेश दुबे को जिला मंत्री, श्री विजय यादव को भदोही नगर उपाध्यक्ष, श्री कृष्णा विश्वकर्मा को नगर मंत्री, श्री सुख सागर प्रजापति को नगर उपाध्यक्ष, और श्री नागेन्द्र कुमार पाल को नगर मंत्री के रूप में पदभार सौंपा गया।
बैठक में मुख्य रूप से श्री रजनीश पांडे, श्रीमती आरती सिंह, श्री संदीप चौबे, श्री प्रसन्न मिश्रा, जय प्रकाश तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, बंसीधर उपाध्याय, रामेश्वर सिंह, सीता पांडे, रीना श्रीवास्तव, शतेंद्र शुक्ला, शक्ति दुबे, आशुतोष मिश्रा, वैभव तिवारी, सुनील सिंह, चंचल मिश्रा, राजपति बिंद, मोहन यादव, सुशील शर्मा, श्री अशोक सिंघल, वेद मौर्या सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।