
वाराणसी में भव्य श्री राम सोभा यात्रा का आयोजन
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
वाराणसी: आज वाराणसी में विश्व हिन्दू महासंघ संगठन के काशी संभाग प्रभारी श्री मनोज श्रीवास्तव जी की व्यवस्था और देखरेख में और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य माननीय श्री भिखारी प्रजापति जी की अध्यक्षता में भगवान श्री रामचन्द्र जी के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य श्री राम सोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
यह यात्रा मलदहिया चौराहे से प्रारंभ होकर दशस्मेधा घाट तक गई, जहां गंगा आरती कर इसका समापन किया गया। यात्रा में घोड़ा, हाथी, रथ और गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यात्रा में श्री भिखारी प्रजापति, ओम प्रकाश सिंह, मनोज मनोज श्रीवास्तव, मनोज प्रजापति, विंध्याचल मण्डल प्रभारी प्रमोद मिश्र, योगेश कुमार दुबे, बंशीधर उपाध्याय, जिला अध्यक्ष तिवारी जी सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस यात्रा में भारी संख्या में मातृ शक्ति भी उपस्थित रही, जो आयोजन की भव्यता को और बढ़ा रही थी। श्री राम के प्रति आस्था और श्रद्धा का यह अद्वितीय रूप देख, शहरवासियों ने इस भव्य यात्रा को दिल से समर्थन दिया और भगवान श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।