
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में जनपद में हुई चोरियों के खुलासे की मांग
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
सुलतानपुर आज व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि बैठक का एजेंडा सही तरीके से तैयार किया जाना चाहिए, ताकि प्रत्येक बिंदु पर चर्चा की जा सके और कार्यवाही की समग्र समीक्षा हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि यदि ऐसा नहीं होगा तो बैठक का महत्व धीरे-धीरे कम होता जाएगा। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने निर्देश दिया कि एजेंडा बिंदुवार तैयार किया जाए और कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी महोदय के पास भेजा जाए।
बैठक में व्यापारियों ने पया गी पुर और अमहट में नेशनल हाईवे पर पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत की। उन्होंने बताया कि जब भी शिकायत की जाती है, तो कुछ दिनों के लिए वसूली बंद हो जाती है, लेकिन बाद में फिर से यह सिलसिला शुरू हो जाता है। पिछले बैठक में पुलिस के हस्तक्षेप से अवैध वसूली को रोक दिया गया था, लेकिन अब यह फिर से जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक ने इस पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि शासनादेश के अनुसार अवैध वसूली नहीं होने दी जाएगी।
व्यापारी नेता अनूप श्रीवास्तव ने गोपाल दास पुल के नीचे स्थित नई सब्जी मंडी स्थल पर गांजा पीने की भी शिकायत की, जिस पर कार्यवाही का आश्वासन सी.ओ. ने दिया। इसके अलावा व्यापारियों ने सुरक्षा के लिए लाइसेंस जारी करने की मांग भी की।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरी ने जयसिंहपुर में बगिया चौराहे पर ज्वेलर्स के व्यापारी गोकुल अग्रहरी के साथ हुई चोरी का खुलासा न होने पर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल खुलासे की मांग की।
बरोसा बाजार कोतवाली जयसिंहपुर के अध्यक्ष उदय प्रताप शुक्ला ने बताया कि यहां पर स्मैक बिकता है, जिसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। इसे एजेंडा में नोट कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कई प्रमुख सदस्य और व्यापारी उपस्थित थे, जिनमें प्रदेश संगठन महामंत्री अनूप श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरी, युवा जिला प्रभारी अजय जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष विनोद अग्रहरी, हीरा मोदनवाल, गोकुल अग्रहरी, पंकज पांडे, मुकेश अग्रहरी, नरेंद्र अग्रहरी, शिवम अग्रहरी, विजय अग्रहरी, अजय गुप्ता, मुकुंद मिश्रा, कुशाग गोस्वामी, सोनू मोदनवाल, अनिल जायसवाल, पूनम अग्रहरी, कमलेश वर्मा, कंचन गुप्ता, राजकुमारी, फरहा नाज, सौरव मिश्रा, दीपक आर्य, शोभित मोदनवाल, इमरान साबरी, अजय सिंह यादव, कृपा शंकर, सज्जन मिश्रा, विकासवती, पुष्पा गुप्ता, सुनीता जायसवाल, सरिता गौतम आदि लोग शामिल थे।