
एक वर्ष पूर्ण होने पर कृषक रामलीला चकिया के सदस्यों के द्वारा प्रभु श्री राम लक्ष्मण जानकी हनुमान जी निकाली गई झांकी
(रिपोर्ट विवेक राय)
वाराणसी। मिर्जापुर स्थित मझवां विकासखंड के ग्राम सभा चकिया के तत्वाधान में कृषक रामलीला समिति के द्वारा प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक वर्ष पूर्ण होने पर कृषक रामलीला चकिया की सदस्यों के द्वारा प्रभु श्री राम लक्ष्मण जानकी हनुमान जी एवं विभिन्न देवताओं के रूप को सजाकर पूरे गांव में घुमाया गया इस झांकी का संचालन कृषक रामलीला समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया।
जिसमें सभी ग्राम वासियों ने अपना भरपूर सहयोग दिया और गांव के हर वर्ग एवं उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया समिति के सदस्यों में काफी हर्षो उल्लास का माहौल रहा | इसमें मुख्य रूप से पप्पू मलिक, दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा , भोलू राम पटेल, सुनील कुमार प्रजापति , दिलीप कुमार पटेल, चंदन पटेल , फूलज्ञान प्रसाद पटेल , दयाशंकर पटेल , उमेश कुमार केसरी एवं समस्त ग्राम सभा चकिया के सम्मानित नागरिक रहे |