
विक्रम प्रजापति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवारजनों में मचा कोहराम,सभी के आंखे हुई नम
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी:- भेलूपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र के संकुलधारा पोखरा खोजवां स्थित सुदामापुर निवासी विक्रम प्रजापति नामक 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया मृतक के बड़े भाई राजेंद्र कुमार प्रजापति ने पुलिस को लिखित तहरीर दिया है | बता दे की विक्रम प्रजापति ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया मृतक की चाची शकुंतला देवी ने बताया कि रोज की भांति मेरा भतीजा खाना पीना खाकर ऊपर रूम में सोने चला गया था जब सुबह उसे उठाने के लिए उसकी मां ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से दरवाजा बंद था | काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आया तो खड़ा होकर रोशनदान से अंदर देखा तो मेरा भतीजा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर चुका था उसका शव गमछा के सहारे फंदे से लटक रहा था | यह देखकर हम सभी लोग आवाक रह गए इसके बाद मृतक के भाई ने तत्काल स्थानीय चौकी इंचार्ज को सूचना दिया सूचना के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा | पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को सूचना देकर मौके पर बुला लिया इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया | मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम शव को नीचे उतरवाया और जांच पड़ताल किया | जांच पड़ताल के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया | मृतक विक्रम प्रजापति के शव पर लिपटक घरवालों के साथ-साथ आसपास के लोग भी रोने लगे सभी लोगों के आँखों में आँसू आ गया सभी लोग विक्रम की तारीफ करते नजर आ रहे थे आसपास के लोग फांसी लगाने की सूचना पर दुख व्यक्त कर रहे थे सभी का कहना था की वह व्यक्ति बहुत ही अच्छा था यह कैसे हो गया |
मृतक के परिवारजनों के द्वारा बताया गया की पिछले कुछ महीनो से विक्रम का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था जिससे विक्रम काफ़ी परेशान रह रहा था उसका दो मकान है जो की उसकी पत्नी दूसरे आवास पर रह रही है जो पहले आवास से कुछ दुरी पर स्थित है पति से झगड़ा करती रहती है जिससे परेशान होकर विक्रम हमलोग के पास रह रहा था वह हमेशा काफ़ी परेशान रहता था जिस वजह से हमलोग भी काफ़ी दुखी थे इस मामले की सूचना पिछले कुछ समय पूर्व भेलूपुर थाने पर प्रार्थना पत्र के माध्यम दिया गया था लेकिन सुनवाई नहीं हुआ ||