
जय सिया राम सेना संगठन वाराणसी जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में बनने के पीछे के वर्षों के कड़े संघर्षों,त्यागों एवं हिंदुओं के बलिदानों के बारे में भी युवाओं को कराया अवगत।
समरसता व जात-पात से ऊपर उठकर सर्वप्रथम हिंदू और राष्ट्र सर्वोपरी – तरुण श्रीवास्तव।
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- जय सिया राम सेना संगठन वाराणसी द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम श्री राम मंदिर (अयोध्या) प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर निर्माण के प्रथम वर्षगांठ के उपरांत लंका क्षेत्र स्थित संकट मोचन मंदिर से की गयी शुरू | यात्रा का मार्ग संकट मोचन मंदिर से शुरू होकर त्रिदेव मंदिर,दुर्गाकुंड मंदिर, चेतमणि चौराहे से होकर रविदास गेट होते हुए पुनः संकट मोचन मंदिर पर सम्पन्न हुआ | इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों में (जिला उपाध्यक्ष) तरुण श्रीवास्तव ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए समरसता व जात-पात से उपर उठकर सर्वप्रथम हिंदू और राष्ट्र सर्वोपरी होने की बात कही और साथ ही मौके पर (ज़िलाध्यक्ष) रामदूत पुष्पेंद्र शुक्ला एवं (ज़िला कोषाध्यक्ष) रोमित मोदनवाल ने भी श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में बनने के पीछे के वर्षों के कड़े संघर्षों ,त्यागों एवं हिंदुओं के बलिदानों के बारे में भी युवाओं को अवगत कराया | कार्यक्रम का शुरुआत सभी रामदूतों एवं मीडिया के साथियों के साथ विधिवत पूजन व नारियल फोड़कर किया गया |
इस मौके पर जय सियाराम सेना संगठन के वरिष्ठ क्षेत्रीय पदाधिकारियों में से आदित्य चौबे(रामनगर सेक्टर अध्यक्ष), विशाल चौरसिया (पांडेयपुर सेक्टर अध्यक्ष), अश्वनी शर्मा (पहाड़िया सेक्टर महामंत्री), स्नेहल जायसवाल (बीएचयू सेक्टर महामंत्री),अमन सेठ (सिगरा सेक्टर महामंत्री),शिवम गुप्ता (लहरतारा/चांदपुर महामंत्री),समर प्रताप सिंह (लहरतारा/चांदपुर अध्यक्ष),विशाल सिंह (लहरतारा/चांदपुर उपाध्यक्ष), मुकेश पटेल(लहरतारा/चांदपुर सहसचिव),राहुल एवं आदर्श यादव (जिला सोशल मीडिया प्रभारी व ज़िला सह सांस्कृतिक प्रमुख) एवं स्थानीय लोगों उपस्थित रहे ||