
सपाईयो ने छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की मनाई पुण्य तिथी
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- दार्शनिक एवं छोटे लोहिया के रूप मे जनेश्वर मिश्र की पुण्य तिथी सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव “लक्कड़ ” के अध्यक्षता मे सपा कार्यालय अर्दली बाजार मे मनाई गई | समाजवादी चिंतक व दार्शनिक छोटे लोहिया श्रद्धेय स्व० जनेश्वर मिश्र के पुण्य तिथि के अवसर संगोष्ठी का आयोजन कर छोटे लोहिया के सामाजिक व राजनैतिक योगदान एवं विचारों पर चर्चा-परिचर्चा की गई गोष्ठी के मुख्य अतिथी चंदौली के सासंद विरेन्द्र सिंह थे | गोष्ठी को संबोधित करते हुए सासंद विरेन्द्र सिंह ने कहा कि छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध जनेश्वर मिश्र पण्डित जनेश्वर मिश्र पार्टी के एक राजनेता थे | समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ निष्ठा के कारण वे ‘छोटे लोहिया’ के नाम से प्रसिद्ध थे वे कई बार लोकसभा और राज्य सभा के सदस्य रहे उन्होने मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह,विश्वनाथ प्रताप सिंह,चन्द्रशेखर,एच डी देवगौड़ा और इंद्रकुमार गुज़राल के मंत्रिमण्डलों में काम किया | सात बार केन्द्रीय मंत्री रहने के बाद भी उनके पास न अपनी गाड़ी थी और न ही बंगला इनके नाम पर लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा सुन्दर पार्क सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के पुर्व युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा निर्माण कराया गया | जनेश्वर मिश्र का जन्म 5 अगस्त 1933 को बलिया के शुभनथहीं के गांव में हुआ था उनके पिता रंजीत मिश्र किसान थे | बलिया में प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद 1953 में इलाहाबाद पहुंचे जो उनका कार्यक्षेत्र रहा सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” ने कहा कि जनेश्वर को आजाद भारत के विकास की राह समाजवादी सपनों के साथ आगे बढ़ने में दिखी और समाजवादी आंदोलन में इतना पगे कि उन्हें लोग ‘छोटे लोहिया’ के तौर पर ही जानने लगे |
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव “लक्कड़” चंदौली के सासंद विरेन्द्र सिंह,जिला महासचिव आनंद मौर्य,सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा”, प्रवक्ता संतोष यादव एडवोकेट “बबलू”, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव, दिलशाद अहमद “डिल्लू”,राजकुमार यादव,मनोज यादव “गोलू” ,गोपाल पांडेय,जौहर प्रिंस,सोनू विश्वकर्मा, शंकर विश्वकर्मा,दयाराम यादव आदि लोग उपस्थित थे ||