
मार्कण्डेय आईटीआई की खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन लंबी कूद, ऊंची कूद व रस्साकसी का आयोजन किया गया।
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) – मार्कण्डेय ग्रुप ऑफ आईटीआई की सात दिवसीय अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज (शुक्रवार) लंबी कूद, ऊंची कूद और रस्साकसी के रोमांचक मुकाबले हुए। छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
लंबी कूद में गोविंद गुप्ता ने पहले स्थान के साथ विजय प्राप्त की, वहीं रोहित निषाद और अभिनव यादव ने क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा किया। ऊंची कूद में रोहित निषाद ने जीत दर्ज की, अल्केश चौबे दूसरे और अंकित शर्मा तीसरे स्थान पर रहे।रस्साकसी मुकाबले में मार्कण्डेय आईटीआई की इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता। इसके अलावा, श्रीमारकंडेय आईटीआई की इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष की टीम उपविजेता बनी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश पाण्डेय (जिला पदाधिकारी वाराणसी), लक्ष्मण सिंह (ग्राम प्रधान), अजीत सिंह (पूर्व प्रधान कादीपुर) और अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की।
कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के निदेशक अरुण कुमार तिवारी ने सभी का धन्यवाद किया और आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी को सराहा।