
ग्राम पंचायत अधिकारी हिमांशु चौबे की सूचना पर हो रहे अवैध खनन को तत्काल रुकवाया
वाराणसी जिले के कठिरांँव, फूलपुर में अमृतसरोवर बरही नेवादा में हो रहे अवैध खनन को ग्राम पंचायत अधिकारी हिमांशु चौबे की सूचना पर पहुँचें थाना अध्यक्ष फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह एवं चौकी प्रभारी कठिरांँव रविप्रकाश सिंह मौके पर पहुंँचकर तत्काल प्रभाव से हो रहे अवैध खनन को रुकवाया।