
[/video]
इस मौके पर मंत्री अनिल राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम अपने देश की बहुमूल्य गणतंत्र दिवस को मना रहे हैं। उन्होंने देशवासियों को इस खास दिन की शुभकामनाएं दी और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन कार्यों का परिणाम है कि आज भारत विश्व स्तर पर तरक्की कर रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि काशी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है और यहां की हस्तियों का सम्मान करना काशी का सम्मान करने जैसा है। कार्यक्रम में वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और आम जनता भी उपस्थित रहे।