
मौनी अमावस्या पर भारतीय जनता सेवा ट्रस्ट के युवाओं ने की श्रद्धालुओं की सेवा
(विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी): मौनी अमावस्या के अवसर पर भारतीय जनता सेवा ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और चाय वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक और ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पाण्डेय ने मेला में आए प्रत्येक व्यक्ति को नारायण सेवा के रूप में चाय पिलाकर सेवा की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अवनीश पाठक ने कहा कि सनातन संस्कृति की अलख को जगाए रखने के लिए सनातन समाज ने हिंदुत्व को विश्वपटल पर प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 144 वर्षों बाद लगे महाकुंभ के अवसर पर माँ गंगा के पवित्र तट पर जो सैलाब उमड़ा है, उसका प्रभाव काशी के घाटों और वहां बह रही पश्चिम वाहिनी माँ गंगा के तट पर भी देखा जा रहा है। अवनीश पाठक ने आगे कहा कि हम सभी युवाओं द्वारा सनातनियों की सेवा से बड़ा पुण्य कुछ भी नहीं हो सकता है।
भारतीय जनता सेवा ट्रस्ट की इस पहल को स्वागत योग्य और सराहनीय बताते हुए उन्होंने इस कार्य की सराहना की।
कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, अभिषेक श्रीवास्त सहित कई युवा उपस्थित रहे।