
प्रयागराज की भगदड़ को सरकार की नाकामी न समझे विपक्ष – संपूर्णा नंद पाण्डेय
वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व जय भारत मंच के काशी प्रांत वरिष्ठ महामंत्री संपूर्णा नंद पाण्डेय ने महाकुंभ मेले में संगम नोज पर मची भगदड़ की वजह से अब तक जो भी मौत की पुष्टि हुई है, जों कि सनातन धर्म के लिए बहुत निंदनीय एवं चिंताजनक है। संपूर्णानंद पांडेय ने कहा कि महाकुंभ में भगदड़ किसी सनातन विरोधी कि साजिश जैसी दिख रही है।ऐसा प्रतिक हो रहा है कि हमारे सनातन धर्म विरोधी अपनी पूरी ताकत लगा रहे है इस विश्व महा कुंभ को विफल सिद्ध करने के लिए लेकिन ऐसा होगा नहीं।ये विफलता नहीं है।
ये उन लोगों को चेतावनी है कि दुबारा कुंभ में नहीं आए जो ऐसा हुडदंग किए नहीं वो सीधे स्वर्ग जाएंगे।पाण्डेय जी ने बताया कि तीर्थनगरी से पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि भीड़ इतनी अधिक थी कि भिड़ में पिछे कुछ लोग हट्टे-कट्टे पहुंच गए और शरारती तत्व जैसे हरकतें करने लगे, लोगों को पीछे से एक दूसरे पर चढ़ने लगे और भगदड़ जैसी स्थिति हो गई । जिसमें कई सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है ।पाण्डेय जी ने कहा है कि इसकी शासन द्वारा उच्च स्तरीय जांच होगी और दोषी को कठोर सजा दिया जाएगा।