
सुलतानपुर में महाकुंभ मेला के मद्देनज़र 3 से 5 फरवरी तक विद्यालयों में अवकाश घोषित
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
सुलतानपुर : जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा महाकुंभ मेला-2025 के शाही स्नान के दृष्टिगत एक अहम आदेश जारी किया गया है। बसंत पंचमी के संगम स्नान के उपरांत लाखों श्रद्धालुओं के अयोध्या धाम से प्रयागराज तक यात्रा करने की संभावना है, जिसके चलते विभिन्न तीर्थ स्थलों और मठ-मंदिरों के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्र होने का अनुमान है।
इसी को ध्यान में रखते हुए, बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त बोर्ड के कक्षा प्री-प्राइमरी से 12 तक के सभी परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त (सी.बी.एस.ई. / आई.सी.एस.ई. सहित अन्य सभी बोर्ड) विद्यालयों में दिनांक 03 फरवरी 2025 से 05 फरवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है।
इस आदेश के तहत, विद्यालयों के प्रबंधन, प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक द्वारा आवश्यकता अनुसार उक्त अवधि में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा सकती हैं। हालांकि, परिषदीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक कार्य स्थगित रहेगा। समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और अन्य कर्मचारी विद्यालय अवधि में उपस्थित रहकर विभागीय और प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन करेंगे।जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।