

वाराणसी :- दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वाधान में चल रही भव्य कथा के छठे दिन हुआ,मथुरा गमन, कंश वध एवं रुकमणी विवाह आशुतोष जी महाराज के संचालन में साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती ने इतना सुंदर तरीके से रुकमणी विवाह को दर्शाया की सभी श्रोता रोने लगे स्वामी अर्जुनानंद ने सभी आए अतिथि का स्वागत किया | संत अतुलानंद के राहुल सिंह,बीजेपी की प्रदेश मंत्री मीना चौबे जी, अविनाश सिंह एवं बहुत अतिथि का स्वागत हुआ।स्वामी हरिप्रकाश नंदा ने कहा की श्रीमद् भागवत कथा को सुनना एक अलग तरह की अनुभूति होती है जैसे ईश्वर सामने प्रकट हो गए हो संपूर्णा नंद पाण्डेय ने आए सभी श्रोता भाई और बहनों का अभिवादन किया।