
भारतीय औद्यौगिक व्यापार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत केशरी ने राष्ट्रीय कमेटी कों किया भंग
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- भारतीय औद्यौगिक व्यापार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत केशरी ने एक प्रेस नोट जारी कर मिडिया को बताया की 2 फ़रवरी 2025 रविवार कों भारतीय औधोगिक व्यापार एसोसिएशन की जिला,प्रदेश एवं राष्ट्रीय कमेटी कों भंग कर दिया गया है | दो फ़रवरी के बाद अगर कोई भी पदाधिकारी भारतीय औधोगिक व्यापार एसोसिएशन के बैनर का नाम का दुरुपयोग करता है तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी |
रणजीत केशरी ने कमेटी भंग करते हुए यह भी बताया की वाराणसी जिलाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार सोनकर व महानगर अध्यक्ष आशिष ओझा समेत वाराणसी जिले की पूरी टीम कों भंग किया गया है | नए पदाधिकारियों की नियुक्ति कमेटी की बैठक करने के बाद निर्णय लिया जाएगा तब तक के लिए राष्ट्रीय कमेटी कों भंग किया गया है ||