
श्री श्याम विधिक परामर्श केंद्र विधिक एवं न्याय के क्षेत्र में आम जन के प्रति न्यायहित कार्य करें – एडवोकेट शशि वर्मा
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर वाराणसी के विनायका कमच्छा भेलूपुर स्थित क्रांति पल्ली कॉलोनी के एल-34 तृतीय तल पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं युवा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संघ वाराणसी के अध्यक्ष एडवोकेट शशि वर्मा ने “श्री श्याम विधिक परामर्श केंद्र” का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष बनारस बार एसोसिएशन सतीश कुमार तिवारी एडवोकेट एवं महामंत्री बनारस बार एसोसिएशन शशांक श्रीवास्तव एडवोकेट के कर कमलों द्वारा किया गया | इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि उपाध्यक्ष सेन्ट्रल बार एसोसिएशन ‘बनारस’ दीपक राय “कान्हा” एडवोकेट महामंत्री सेन्ट्रल बार एसोसिएशन ‘बनारस’ राजेश कुमार गुप्ता एडवोकेट ने भी अपनी शुभकामनाएं एडवोकेट शशि वर्मा को दिया और कहा कि यह श्री श्याम विधिक परामर्श केंद्र विधिक एवं न्याय के क्षेत्र में आम जन के प्रति न्यायहित कार्य करें साथ ही ऐसे विधिक परामर्श केंद्र हेतु एडवोकेट शशि वर्मा के कार्यों को सराहनीय कार्य बताया |
कार्यक्रम में पूर्व महामंत्री छात्र संघ श्री हरिश्चंद्र महाविद्यालय व वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप कुमार सिंह,एडवोकेट,डा.अरविन्द गांधी एडवोकेट,राकेश गुप्ता एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह, एडवोकेट रमेश कुमार कन्नोजिया, एडवोकेट अभिजीत प्रजापति एवं तमाम अधिवक्तागण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहें ||