
वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस सीमा 50,000 से बढ़ाकर 1,00,000 की गई – अशोक जायसवाल
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :– महानगर उद्योग व्यापार समिति वाराणसी के महामंत्री अशोक जायसवाल ने बताया की केंद्रीय बजट 2025-26 एक फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में मध्यम वर्ग के लिए व्यक्तिगत आयकर में सुधार कर नीतियों,खर्च की प्राथमिकताओं और सब्सिडी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोर दिया गया है | इस ऐतिहासिक घोषणा में वित्तमंत्री ने बताया कि बारह लाख रुपये तक की आय कर-मुक्त होगी यदि व्यक्ति के पास विशेष ब्याज आय नहीं है वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस सीमा 50,000 से बढ़ाकर 1,00,000 की गई | किराए पर टीडीएस की सीमा 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख की गई अपडेटेड रिटर्न” की समय सीमा 2 वर्षों से बढ़ाकर 4 वर्ष किए जाने का महानगर उद्योग व्यापार समिति वाराणसी के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया |
आज के केंद्रीय बजट 2025 की घोषणा पर अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने कहा कि इस बजट का एक प्रमुख हाइलाइट आयकर छूट सीमा में वृद्धि है जो इसे एक ‘उपभोग- आधारित’ बजट बनाता है जिसका उद्देश्य खर्च को बढ़ावा देना है पिछली दो तिमाहियों में आर्थिक विस्तार सुस्त होने के साथ,घोषित किए गए उपायों का उद्देश्य मोमेंटम को फिर से बढ़ाना है |
महामंत्री अशोक जायसवाल ने कहा की पर्सनल इनकम टैक्स में एक बड़ी राहत पेश की गई है जिससे बारह लाख रुपये तक की इनकम वाले इनडिविजुअल का टैक्स जीरो हो जाएगा किन्तु आनलाइन मार्केटिंग के कारण छोटे छोटे व्यापारियों को प्रतिस्पर्धा न कर पाने के कारण देश के खुदरा एवं मध्यम वर्ग के व्यापारियों को हो रहे नुकसान से कोई राहत नहीं मिली, सरकार का पूरा जोर लोकल फॉर वोकल पर है ऐसे में ऑनलाइन से मध्यम व खुदरा व्यापार को सुरक्षा देने की कोई ऐलान नहीं किया गया जिससे लोगो में निराशा हुई है उम्मीद है की सरकार पुनः इस ओर विचार करेगी |
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज डिडवानिया ने बजट को उद्योगी एवं व्यापारियों के लिए फायदेमंद बताया एवं कहा कि
एमएसएमई (माइक्रो,स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेस) भारत के विकास का दूसरा बड़ा इंजन है जो देश के 45 प्रतिशत निर्यात में योगदान देता है एमएसएमई को और मजबूत बनाने के लिए सरकार ने कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड्स शुरू किए हैं ताकि फाइनेंस की सुविधा आसान हो गया जो स्वागत योग्य है |
उपाध्यक्ष रजनीश कन्नौजिया ने सरकार ने MSMEs के लिए निवेश और टर्नओवर सीमा को भी बढ़ाने का फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी विकास दर 2.5 गुना और टर्नओवर 2 गुना तक बढ़ाया जा सकेगा इससे छोटे व्यवसायों को नई ऊंचाइयां छूने में मदद मिलेगी ||