
वार्षिक समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
(रिपोर्ट विवेक राय)
वाराणसी। बसंत पंचमी के पावन ‘पर्व’ पर रविवार को वाशकाल पब्लिक स्कूल डोमैला, वाराणसी में वार्षिक समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डाः सन्तोष कुमार सिंह (वरिष्ट वैज्ञानिक) काशी हिन्दू विश्व विद्यालय, वाराणसी, विद्यालय के संस्थापक महेन्द्र पाण्डेय, नम्रता पाण्डेय तथा सेल के तमाम गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
इस वर्ष के कार्यक्रम में बालीवुड की रंगीन दुनिया तथा भगवान कृष्ण की भक्ति का सामन्जस्य रहा। जो आधुनिकता और आध्यात्मिकता के बीच संतुलन प्रदर्शित कर रहा था। रंगारंग कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि तथा संस्थापक महोदय द्वारा बच्चों को पुरुस्कार वितारेत किया गया। नम्रता पाण्डेय ने विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। सभा का संचालन राजनाथ पाण्डेय एवं करिश्मा मिश्रा द्वारा संचालित किया गया।