
चौबेपुर थाना क्षेत्र के चुनाड़ीह एचपी गैस गोदाम के पास एक युवक का मिला शव, परिवार में मचा कोहराम
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में स्थित चुनाड़ीह एचपी गैस गोदाम के पास एक युवक का शव मिलने के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं। मृतक, जगदीश यादव (30) पुत्र सत्यनारायण यादव, गौराकला बाजार में चाय और पान की दुकान चलाता था और उसके शव के पास खून के निशान पाए गए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई हो सकती है।
घटना के समय मृतक के मोबाइल फोन का बंद होना और उसके शव का घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर पाया जाना इस मामले को और संदिग्ध बना रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू कर दी है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा।
परिवार में शोक का माहौल है, खासकर मृतक की पत्नी पूजा के लिए यह एक बड़ा आघात है। वहीं मृतक को एक बेटी संस्कृति यादव (8 वर्ष), पुत्र संस्कार (6वर्ष) है। जगदीश भाइयों में छोटा था। पिता दूध, दही, लस्सी का दुकान चलाते हैं, जिसमे बड़ा भाई सहयोग करता है।