
कुम्भ मेले जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
भदोही : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग द्वारा आज भदोही खंड के ग्राम सभा मूँसीलाटपुर ब्रेकर स्थित महावीर पवन पुत्र हनुमान जी के मंदिर पर कुम्भ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से कुशल (जिला सेवा प्रमुख भदोही), अरुण (खंड संचालक भदोही), देवेन्द्र (सेवा निवृत्त पोस्ट ऑफिस ज्ञानपुर), गौरव (खंड कार्यवाह भदोही), शिवम् (सह खंड कार्यवाह भदोही) और कई अन्य सम्मानित व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सागर, पंकज, विकाश, सुधीर, रुपेश, विक्की, रोहित, नंदलाल, गोलू, अर्पित, भागवत मास्टर जी सहित समस्त ग्राम सभावासी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर उनके समृद्ध और सुखमय यात्रा की कामना की गई।