
वाराणसी– पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर मु०अ०सं० 349/2023 धारा 41/411 IPC थाना सिगरा कमि० वाराणसी व मु0अ0सं0- 065/23 अन्तर्गत धारा 379 IPC थाना ओबरा जनपद सोनभद्र से सम्बन्धित अभियुक्त अभिजीत सोनकर पुत्र केशव सोनकर, निवासी D 57/58, C2 कस्तूरबा नगर थाना सिगरा जनपद वाराणसी औसत उम्र 26 वर्ष को अकाशवाणी तिराहा सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से समय करीब 20.45 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का विवरण- उ०नि० अरुण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी नगर निगम थाना सिगरा कमि० वाराणसी मय हमराह उ0नि0 विकास पाण्डेय, उ0नि0 संदीप कुमार सिंह व फैंटम 29A के कर्मचारीगण का0 जयप्रकाश व का० नीलेश कुमार थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी के देखभाल क्षेत्र व तलाश संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम मे चौकी नगर निगम क्षेत्र में अकाशवाणी तिराहा सिगरा पर मामूर होकर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनो / व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे तभी थाना स्थानीय कार्यालय द्वारा जरिये दूरभाष सूचना दिया गया कि थाना स्थानीय कार्यालय को सूचनाकर्ता रविप्रकाश भारती पुत्र रामपति राम निवासी बिल्ली मारकुण्डी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र मोनं0 9919927927 के द्वारा सूचित किया गया है कि शिकायतकर्ता का वाहन रायल इनफिल्ड मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या UP 64 AE 1818 दिनांक 29.03.2023 को ओबरा सोनभद्र से चोरी हो गया था जिसके सम्बन्ध में थाना ओबरा जनपद सोनभद्र में मुअसं 0065/23, अन्तर्गत धारा 379 IPC दिनांक 30.03.2023 को पंजीकृत कराया हूँ। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अपने चोरी गये मोटरसाइकिल रायल इनफिल्ड रजिस्ट्रेशन संख्या UP 64 AE 1818 को सिगरा चौराहा से आकाशवाणी तिराहे की तरफ जाते हुए देखा है जिसको लगभग 25 वर्षीय चालक, जिसके चेहरे पर दाढी है व ग्रे- ब्लैक रंग का स्वेटर पहना हुआ चलाते हुए जा रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर सिगरा चौराहे से आने वाले सभी रायल इनफिल्ड मोटर साइकिल व चालक को सजगता से चेक करने लगे तभी थोड़ी देर बाद रायल इन फिल्ड मोटर साइकिल से एक सवार आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोकने का इशारा किया गया लेकिन मोटर साइकिल चालक रोड के बगल से भागने का प्रयास किया लेकिन हमराही पुलिस कर्मियों की मदद से घेर धारकर पकड़ लिया गया।
मोटरसाइकिल चालक नाम पूछने पर अभिजीत सोनकर पुत्र केशव सोनकर, उम्र करीब 26 वर्ष निवासी D 57/58, C-2 कस्तूरबा नगर थाना सिगरा जनपद वाराणसी बता रहा है व भागने का कारण पुछने पर बता रहा है कि साहब यह मोटरसाइकिल चोरी का है इसलिए आप लोगो को देखकर में डर गया था और भागने का प्रयास किया उक्त के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।पूछतांछ विवरण अभियुक्तः अभिजीत सोनकर पुत्र केशव सोनकर, निवासी D 57/58, C2 कस्तूरबा नगर थाना सिगरा जनपद वाराणसी पूछने पर बता रहा है कि आशीष सिंह पुत्र गुरचरन सिंह निवासी इंग्लिशिया लाइन चौराहा थाना सिगरा मोबाइल नं0-8957300181 व रोहित निवासी अज्ञात मोबाइल न0-8707737760 मेरे दोस्त है। दोनो चोरी कर गाडियो की खरीद फरोख्त करते है।
इन्होने ही मुझे बताया कि तुम्हे चोरी की बुलेट सस्ते में मिल जायेगी हम लोग उसे रंगवा कर तुम्हे देगे पुलिस को पता नही चलेगा तो मेरे द्वारा उनसे चोरी की बुलेट गाडी छ माह पहले तीस हजार रुपये में उनसे खरीद कर बुलेट चला रहा था मैने सात हजार रुपये आशीष के खाते में अपने भाई अभिषेक सोनकर के यूपीआई के माध्यम से भेजे थे बाकी की पैसे कैस दिया था। कल दिनांक 03.12.23 को मैं अपने काम से जा रहा था कि आप लोगो ने मुझे पकड लिया।