
जगदीश यादव की हत्या का आरोपी चौबेपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गौरा कला के निवासी किशन यादव द्वारा चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने जगदीश यादव की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना के अनुसार, 3 फरवरी 2025 को किशन यादव ने पुलिस को जानकारी दी कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके चाचा जगदीश यादव की हत्या कर दी और उनके शव को चुनाडीह रोड के किनारे फेंक दिया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजू यादव पुत्र बाढ़ू यादव जो कि मिलकोपुर अंडरपास के पास भागने की कोशिश कर रहा है।
सूचना मिलते ही चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर राजू यादव (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक जगदीश यादव उसका पुराना दोस्त था और दोनों के बीच कुछ पैसों को लेकर विवाद था।
राजू यादव ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के कान की बालियां जगदीश यादव को दी थीं और बदले में ₹3000 लिए थे। कुछ दिन पहले, जगदीश ने ₹3200 दिए थे, लेकिन उसी दिन उसने राजू का सामान वापस नहीं किया। 2 फरवरी 2025 को जगदीश ने उसे अपने दुकान पर बुलाया और जब वह वहां गया, तो उसने उसे कुछ खाने-पीने के लिए दिया। इसके बाद दोनों एक ऑटो (नंबर यूपी 65 एट 0422) में बैठकर पोखर के पास पहुंचे, जहां दीपू यादव भी आगया फिर दीपू और जगदीश शराब की दुकान पर बिक्सी और बीयर खरीदें हम लोग पोखर के पास शराब पीना शुरू कर दिए दीपू बियर पीकर चला गया मैं और जगदीश काफी शराब पी लिए थे
राजू यादव और दीपू दोनों शराब पीने के बाद नशे में थे। नशे की हालत में जगदीश ने उसे गाली देना शुरू कर दिया, जिससे गुस्से में आकर राजू ने उसका गला दबा दिया। 10 मिनट बाद जब उसने जगदीश को छोड़ा, तो वह अचेत हो चुका था। राजू यादव ने यह समझा कि जगदीश मर चुका है, इसलिए उसने उसे रोड के किनारे फेंककर वहां से भाग गए।
पुलिस ने आरोपी राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस अब इस मामले की और गहनता से जांच कर रही है