
डम्फर ने बाइक सवार युवक को रौंदा मौके पर हुयी दर्दनाक मौत
चौबेपुर (चिरईगांँव) गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजनपुर निवासी सत्येन्द्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश उम्र 22 वर्ष शनिवार को वाराणसी में चिकित्सक को दिखानें बाइक से वाराणसी जा रहा था दोपहर 12 बजे जैसे ही स्वर्वेद महामंदिर धाम के सामने पहुंँचा आगे चल रहे डम्फर से पास लेनें के चक्कर में उसके नीचे आ गया।
डम्पर उसे रौंदता हुआ भाग निकला जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक मोबाइल से ईयरफोन लगाया था। लौगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को फोन पर दी। थोड़ी ही देर में चिरईगांँव चौकी प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंँचे और मृतक के शव को अपनें कब्जे ले लिया।
मृतक के पास मिले मोबाइल फोन के माध्यम से परिजनों को जानकारी दी गई । घंटे भर में मृतक के परिजन भी आ गये। पुलिस ने रिश्ते में मृतक के चाचा नन्दलाल कुमार पुत्र पुन्नू राम निवासी गैबीपुर थाना सैदपुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मृतक के परिजनों के अनुसार वह गाजीपुर के एक पी.जी. कॉलेज में स्नातक का छात्र बताया गया। इधर तीन चार दिन से पेट दर्द की शिकायत रही जिसके लिये वह वाराणसी के किसी परिचित चिकित्सक को दिखाने जा रहा था। वह दो भाइयों में छोटा था, बड़ा भाई प्रदुम्न कहीं बाहर नौकरी करता है। जबकि पिता ओमप्रकाश मजदूरी करते हैं।
घटना की जानकारी पर मांँ चन्दा देवी व एक छोटी बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। दोनों भाइयों में से किसी की शादी नहीं हुई है। वह़ी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।