
बीजेपी की दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत पर संपूर्णा नंद पाण्डेय ने कहा एक बार फिर सिद्ध हुआ एक है तो सेफ है।
वाराणसी : अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और काशी प्रांत वरिष्ठ महामंत्री (जय भारत मंच) संपूर्णा नंद पाण्डेय ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की ताबड़तोड़ रैलियों का नतीजा है।
संपूर्ण नंद पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा, “दिल्ली की जनता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ‘एक है तो सेफ है’। यह संदेश जनता की बढ़ती जागरूकता और मजबूत नेतृत्व की तरफ इशारा करता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि आजकल जनता हर प्रदेश में विकास और प्रगति को देखकर ही वोट कर रही है, जिसके कारण बीजेपी सरकारों को व्यापक समर्थन मिल रहा है। पाण्डेय ने यह विश्वास जताया कि बीजेपी सरकार अपने वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है।