
सत्र 27-28 अध्यक्ष के लिए अजीत मेहरोत्रा हुए निर्वाचित,सत्र 25 -26 सचिव सतीश बजाज तथा सीए एस डी रघु को कोषाध्यक्ष की दी गई जिम्मेदारी
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- भेलूपुर स्थित एक होटल में रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा वर्ष 2025-26 के अध्यक्ष चित्र का कार्यकारी के सदस्यों के चुनाव हेतु मीटिंग आहूत की गई मीटिंग की अध्यक्षता वर्तमान अध्यक्ष पवन सिंह ने की | क्लब की साधारण सभा की बैठक में कार्यकारिणी द्वारा नामित किए गए राजेश भाटिया को रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल के अध्यक्ष 2025- 26 के पद हेतु सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।
राजेश भाटिया ने अपने नाम के प्रस्ताव तथा अनुमोदन हेतु क्लब के सभी सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के सबसे बड़े क्लब वाराणसी सेंट्रल के अध्यक्ष बनाया जाना मेरे लिए अत्यंत गौरव का विषय है साथ ही क्लब की गरिमा के अनुरूप सामाजिक सेवा तथा समरसता में उच्च मापदंडों की स्थापना की एक बड़ी जिम्मेदारी भी है अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि सतीश बजाज को सचिव तथा सीए डा.एस डी रघु को कोषाध्यक्ष जिम्मेदारी दी गई है | इसी प्रकार राजीव अग्रवाल तथा मनीष माहेश्वरी को उपाध्यक्ष एवं विवेक अग्रवाल को सहसचिव की जिम्मेदारी दी गई है |
कार्यकारिणी के लिए अनिल गुप्ता, डॉ अमित कुमार सिंह,सी एल पटेल, गोविंद किसनानी ,डॉ गौरव गुप्ता, ज्ञानेश्वर,जीवन खन्ना,ललित गुप्ता, मनोज जाजोदिया,नवीन खनेजा, राजेंद्र मोहन शाह,राजेश मेहरोत्रा, रोहित खेमका तथा शिशिर उपाध्याय कुल 14 सदस्य मनोनीत किए गए हैं |
धन्यवाद प्रस्ताव क्लब के सचिव डॉ अमित सिंह ने दिया | मीटिंग में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष तथा रोटेरियंस उपस्थित थे | चुनाव अधिकारी अविनाश मेहरोत्रा अनिल जाजोदिया संजय गुप्ता थे ||