
महिला शिक्षामित्र नें फांँसी लगाकर अपनीं जीवन लीला की समाप्त
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के डुबकियांँ बाजार स्थित सोमवार को एक बजे के आस-पास किराये पर रह रही, शिक्षामित्र संगीता चौधरी उम्र 45 वर्ष पत्नी दीपक चौधरी निवासी बबुरानी थाना सैदपुर जिला गाजीपुर ने खिड़की में दुपट्टा के सहारे फांँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वहीं परिजनों व अपनें सुसाइड नोट में बताया गया। मृतिका ने डिप्रेशन के कारण फांँसी लगाने का जिक्र किया है।
मृतिका को तीन बच्चे हैं, बड़ा लड़का पवन उम्र 22 वर्ष दूसरे नम्बर की लड़की सुहानी उम्र 18 वर्ष तीसरे नम्बर का लड़का गगन उम्र 14 वर्ष है। संगीता चौधरी, जोकि खोजपुर प्राथमिक विद्यालय सैदपुर में पढ़ाती थी। वह राममूरत यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी डुबकियांँ में करीब 6 माह से किराये पर रह रही थी।
घटना स्थल पर पहुंँचे चौबेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा व फोरेंसिक जांच टीम भी सैमप्ल लेनें में लगी रही। वहीं चौबेपुर पुलिस नें शव को अपनें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।