
राजपुरा कॉलोनी में बच्चों को शिक्षा सामग्री का वितरण किया गया
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय) राजपुरा कॉलोनी राजपुरा कॉलोनी में स्थित ज्योति पुंज शुल्क मुक्त संस्कार साला में नन्हे मुन्ने बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से शिक्षा सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर बच्चों को पेंसिल, स्वापनर, इरेजर, कॉपी और स्केल वितरित किए गए, ताकि वे शिक्षा के महत्व को समझें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अपना योगदान दें। कुल 20 बच्चों को शिक्षा सामग्री प्रदान की गई।
इस आयोजन में प्रमुख महानुभावों की उपस्थिति रही, जिनमें श्री मति स्नेहलता श्रीवास्तव (संस्कार साला की संचालिका), श्री मति अर्चना श्रीवास्तव (अध्यापिका), श्री मति हर्षिता यादव (अध्यापिका), विकास राय जी, शिवा राय जी और सभी बच्चों ने भाग लिया।
यह आयोजन बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और समाज में शिक्षा की शक्ति को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।