
ग्रामीणों ने की चौकी प्रभारी के कार्यों की सराहना
चौबेपुर (चिरईगांव) थाना क्षेत्र स्थित चिरईगांव चौकी प्रभारी पंकज कुमार राय को उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने सराहा। उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी से किए गए कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी गई। पंकज कुमार राय ने क्षेत्र की छोटी-छोटी सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत किया और पीड़ितों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
भारतीय जनता युवा किसान मोर्चा के जिला शोध प्रमुख गौरव सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के ग्राम पंचायत सींवो में आयोजित एक बैठक में लोगों ने उनकी सराहना की। बैठक में बताया गया कि पंकज कुमार राय ने चौकी पर आने वाले शरीफ और कमजोर व्यक्तियों को न्याय और सम्मान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका कार्यक्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव पड़ा और लोगों के बीच विश्वास और संतुष्टि बनी रही।
इस बैठक में ग्राम प्रधान मंगरू राजभर, अजय कुमार पाण्डेय, गौरव राय, राहुल पाण्डेय, गोलू यादव समेत कई सम्मानित लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने पंकज कुमार राय के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके कार्यों की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पंकज कुमार राय का तबादला वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर सारनाथ थाने में किया गया है।