
चौबेपुर (चिरईगांँव) शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोग प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन पर उनके कार्यक्रम में शामिल हो कर जोरदार स्वागत करेंगे।
इस सम्बन्ध में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बुधवार को चिरईगांँव ब्लाक के उमरहांँ में पार्टी कार्यकर्ताओं की मण्डलवार बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि तीन राज्यों के चुनाव में पार्टी को प्रचण्ड बहुमत हासिल कर सरकार बनवाने के बाद प्रधानमंत्री की पहली काशी यात्रा है। हम सब लोगों की जिम्मेदारी है कि इसे ऐतिहासिक बनांकर देश व दुनियाँ के सबसे ताकतवर अपने नेता का स्वागत करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैविनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, धर्मेन्द्र पटेल, गौरव सिंह, आनन्द गुप्ता, हीरालाल जायसवाल, अजय पाण्डेय, शशांक श्रीवास्तव, शशिकांत गिरी आदि कार्यकर्ता मौकेपर उपस्थित रहे।