
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का वाराणसी पहुंचने पर सपा नेता विष्णु शर्मा ने किया भव्य स्वागत।
(संतोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का वाराणसी आगमन पर विश्वकर्मा समाज ने भव्य स्वागत किया | सपा के वरिष्ठ नेता एवं विश्वकर्मा समाज के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” ने वाराणसी स्थित लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का स्वागत किया | सपा प्रमुख अखिलेश यादव एयरपोर्ट से सीधे विधान परिषद मे नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के पुत्री के वैवाहिक समारोह रामेश्वर धाम लान पहुंचकर वर वधु का आशीर्वाद दिया |
वैवाहिक समारोह मे पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी से बुनकरो के समक्ष हो रहे व्यापार मे परेशानी तथा पलायन को लेकर अवगत कराया | सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एयरपोर्ट पर जब पहुंचे तो सपा के वरिष्ठ नेता विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” से कुशलक्षेम जाना और 2027 के होने वाले विधानसभा चुनाव मे पीडीए के फार्मूले को गाॅव से लेकर शहर तक पहुंचाने के निर्देश दिए |
सपा प्रमुख से मिलने वालो मे प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा”,पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी, गुरूदयाल यादव,अब्दुल वाहभ,सगुन विश्वकर्मा,शंकर विश्वकर्मा सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे ||