
तमिलनाडु से आए पेशेवर और उद्यमी समूह के लोगों को बनारस स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- काशी तमिल संगमम के तीसरे चरण में भाग लेने के लिए तमिलनाडु से पेशेवर और उद्यमी समूह पहुंचा जहां उनका भव्य स्वागत हुआ | समूह के लोगों का तिलक लगाकर और फूलों की माला पहनाकर ढोल नगाणों के साथ बनारस रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया और उन पर पुष्प वर्षा भी की गई जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने स्वागत समारोह की आगवानी की |
गौरतलब है कि काशी तमिल संगमम का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत,श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना के साकार करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय इसका आयोजन कर रहा है तमिलनाडु से आया यह दल चार दिनों तक विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेगा और उत्तर प्रदेश की संस्कृति से रुबरु होगा |
चार दिनों में सभी डेलिगेट्स काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर,नमो घाट,रामनगर,बीएचयू इसके अलावा हनुमान घाट स्थित सुब्रमण्यम भारतीजी के आवास पर भी जाएगा | एकेडमिक कार्यक्रम के बाद सभी डेलिगेट्स महाकुंभ स्नान के लिए जायेगे फिर वहां से अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन-पूजन के लिए जाएंगे वहां से लौटकर बनारस स्टेशन से तमिलनाडु रवाना होंगे |
बनारस स्टेशन पर आया समूह काफी प्रफुल्ल मुद्रा में अभिवादन स्वीकार कर रहा था साथ ही काशी नगरी में आकर काफी प्रफुल्लित नजर आ रहा है जहां एक तरफ वणक्कम काशी की आवाज चारों तरफ गूंज रही थी वहीं ढोल नगाड़ों के बीच समूह प्रफुल्लित नजर आ रहा था | काशी तमिल संगमम का यह तीसरा आयोजन भी काशी वासियों के लिए आनंदित करने वाला साबित हो रहा है ||