
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता धर्म नारायण दुबे ने ज्ञानेश कुमार को भारत संघ के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति पर दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- वाराणसी के प्रतिष्ठित निवासी और सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के अधिवक्ता धर्म नारायण दुबे ने ज्ञानेश कुमार को भारत संघ के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रकट कीं | श्री दुबे ने बताया कि यह क्षण वाराणसी जनपद के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और गर्व का भी है क्योंकि ज्ञानेश कुमार ने वाराणसी के अति सम्मानित क्वींस कॉलेज से अपनी हाईस्कूल की परीक्षा न केवल उत्तीर्ण की बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया | श्री दुबे ने आगे कहा कि ज्ञानेश कुमार बचपन से ही अत्यंत मेधावी और गुणवत्तापूर्ण व्यक्तित्व के धनी रहे हैं उनके मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त होने से क्वींस कॉलेज के पूर्व छात्रों एवं वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को बहुत गर्व महसूस हो रहा है |
श्री दुबे ने यह भी बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के पदों पर नियुक्ति के लिए वर्तमान नियमों के अंतर्गत गठित चयन समिति में भारत के प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और गृहमंत्री सदस्य होते हैं | इस चयन समिति द्वारा नियुक्ति की संस्तुति को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति महोदय द्वारा नियुक्ति की जाती है | वर्तमान में इस समय लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी हैं जो मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति हेतु गठित चयन समिति की मीटिंग में और इस नियुक्ति हेतु इस आधार पर आपत्ति उठाई गई कि चूंकि इस मामले में याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर विचार नहीं किया जाना चाहिए हालांकि,वैधानिक रूप से गठित चयन समिति के बहुमत निर्णय के आधार पर ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर वैध रूप से की गई है | श्री दुबे ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी जानकारी में सुप्रीम कोर्ट से इस नियुक्ति के संबंध में कोई निषेधाज्ञा जारी नहीं की गई है |
धर्म नारायण दुबे ने ज्ञानेश कुमार के भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त होने पर कहा कि वे अत्यंत योग्य अधिकारी रहे हैं और उन्हें विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्य करने का विशिष्ट अनुभव होने के साथ ही साथ चुनाव आयुक्त के पद का पर्याप्त अनुभव भी है | ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में भारतीय निर्वाचन आयोग सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेगा और एक नई ऊँचाई स्थापित करेगा |
धर्म नारायण दुबे ने अंत में कहा कि वे स्वयं,भारतवर्ष के समस्त नागरिकों,क्वींस कॉलेज वाराणसी के प्रधानाचार्य,सभी गुरुजनों,पूर्व छात्रों तथा वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों की ओर से ज्ञानेश कुमार को भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति के लिए हार्दिक बधाईयां,शुभकामनाएं एवं शुभभावनाएं प्रदान करते हैं साथ ही वे प्रार्थना करते हैं कि बाबा श्री काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से ज्ञानेश कुमार का कार्यकाल सुचारु रूप से संपन्न हो और भारतीय निर्वाचन आयोग एक नया कीर्तिमान स्थापित करे ||