
बालिका छात्रावास निर्माण का ग्रामप्रधान ने किया भूमि पूजन
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
जौनपुर : स्थानीय विकास खण्ड के बेलौनाकला गांव में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास निर्माण कार्य का भूमि पूजन ग्रामप्रधान इसरावती देवी व अपर शाशकीय अधिवक्ता भुआल विश्वकर्मा संयुक्त रूप से किए।बेटियों की शिक्षा के प्रति हर अभिभावक से गंभीर रहने का आह्वान किए।
बेलौनाकला गांव में राजाराम महाविद्यालय स्थित के बगल मैदान में कक्षा नौ से बारहवीं की छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण शुरू हो गया है।इस दौरान ग्रामप्रधान ने कहा कि बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा के प्रति हर माता-पिता को गंभीर रहना होगा।शिक्षा के बिना किसी का विकास संभव नहीं है।इस इंटर कालेज परिसर में लगभग पाँच करोड़ रुपया खर्च होगा।सभी बालिकाओं की रहने,खाने की उचित व्यवस्था की रहेगी।
वहीं,अपर शाशकीय अधिवक्ता भुआल विश्वकर्मा ने कहा कि बालिका छात्रावास तैयार होने से गाँव सहित क्षेत्रीय बेटियां लाभान्वित होंगी।बेटियों की शिक्षा को लेकर बेहतर कार्य करने की प्रक्रिया चल रही है।इस मौके पर जेई राहुल सिंह, उदयराज मिश्रा, संत दुबे,Alcohol दुबे, अशोक दुबे, जितेंद्र दुबे, प्रवेश, कृष्णकांत, विवेक, रवि सिंह,राजू सिंह, सिंटू सिंह आदि उपस्थित रहे।