
शिक्षकों की नियुक्ति में अनियमितता की जांच करेंगे एडी बेसिक
चौबेपुर (चिरईगांँव)– वर्ष 2018-19 में चिरईगांँव ब्लॉक के नरायनपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रदेश के शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने इस जांच की जिम्मेदारी वाराणसी मण्डल के मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) को सौंपी है।
इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) राजाराम पाल ने एक पत्र जारी कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देश पर विद्यालय में रिक्त पदों को भरने के लिए प्रबंध समिति ने दो शिक्षकों की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा था, जिसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्वीकृति प्रदान की थी।
हालांकि, इन नियुक्तियों पर गौरव सिंह और अंकित पाण्डेय ने आपत्ति जताते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में शपथपत्र सहित शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि आरक्षित पदों और अनुमोदित विषयों की अनदेखी कर प्रबंध समिति ने अपने करीबी लोगों को प्राथमिकता दी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार पाठक ने जांच का अनुरोध किया, जिसके बाद प्रदेश के शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने अनियमितताओं की बिंदुवार जांच के निर्देश देते हुए रिपोर्ट तलब की है। शनिवार को इस आदेश की जानकारी मिलते ही स्थानीय स्तर पर हलचल तेज हो गई है।