
पीएम स्वनिधि योजना ने स्ट्रीट वेंडरों की दैनिक आय में किया इजाफा – नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” |
(सन्तोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति वाराणसी (उ०प्र०) सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा 14 दिसम्बर 2023 गुरुवार कों परेड कोठी कैण्ट स्थित प्रताप पैलेस में फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक अजय सिंह बॉबी के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई, निवेश प्रोत्साहन, उत्तर प्रदेश सरकार नन्द गोपाल गुप्ता (नंदी) को बुके,अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन करते हुए काशी में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित 48000 स्ट्रीट वेंडरों की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया |
सम्मान ग्रहण करते हुए कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में काशी को प्रथम स्थान दिलाने में संगठन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति द्वारा पटरी व्यवसायियों के हित में काशी में किए जा रहे कार्यों की चर्चा सम्पूर्ण प्रदेश में हो रही है और हमें पूर्ण विश्वास है कि आगामी दिनों यह संगठन पटरी व्यवसायियों के हित में कार्य करने वाला प्रदेश का सबसे विशाल संगठन बनेगा।
साथ ही मैं अपने सभी पटरी व्यवसायी बंधुओं से अपील करता हूं कि अपना लेनदेन ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन के माध्यम से स्वयं करें एवं अन्य पटरी व्यापारियों को भी जागरूक करें |मुख्य रूप से फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा उपस्थित थे ||