
ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष ने किया कुंभ अमृत स्नान
वाराणसी – महाकुंभ अमृत योग के अवसर पर शनिवार को प्रयागराज में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार एवं जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने अपने परिवार सहित पावन तीर्थ स्नान किया। इस दौरान उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों और देशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए मां गंगा और तीर्थराज प्रयाग से आशीर्वाद मांगा।
प्रयागराज जिला अध्यक्ष अस्थाना जी के प्रयासों से स्नान, दर्शन और पूजन की समुचित व्यवस्था की गई, जिससे आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संगठन की इस एकजुटता और सहानुभूति की सराहना की गई है।