
चौबेपुर थाने में 11 शिकायतों में से 1 का निस्तारण
चौबेपुर (वाराणसी) – स्थानीय थाना चौबेपुर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर कुल 11 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से पुलिस ने एक मामले का तत्काल निस्तारण करा दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि प्राप्त शिकायतों में 9 मामले पुलिस से संबंधित थे, जबकि 2 मामले राजस्व विभाग से जुड़े थे। पुलिस ने एक मामले में समझौता कराकर तत्काल समाधान किया, जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए एक सप्ताह के भीतर मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।