
जेपी नड्डा ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी संग किया पूजन
प्रयागराज (महाकुंभ नगर) – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को परिवार सहित पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर लोककल्याण की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और नंद गोपाल नंदी भी मौजूद रहे।
गंगा पूजन और संगम स्नान
संगम तट पर पहुंचकर जेपी नड्डा और उनके परिवार ने गंगा मैया को नारियल और चुनरी अर्पित कर पूजन किया। इसके बाद सभी नेताओं ने विधि-विधान से गंगा स्नान किया। स्नान के दौरान संगम पहुंचे श्रद्धालुओं ने ‘जय श्रीराम’ और ‘गंगा मैया की जय’ के नारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
साइबेरियन पक्षियों को कराया गया अन्नदान
स्नान के बाद अरैल घाट पर भाजपा नेताओं ने साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया और प्रकृति के इस अनोखे उपहार का आनंद लिया।
अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन
संगम स्नान के बाद जेपी नड्डा, सीएम योगी और अन्य भाजपा नेताओं ने बड़े हनुमान मंदिर में साविधि पूजा-अर्चना की। इसके बाद अक्षयवट के दर्शन कर प्रदेश और देश की समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस पूरे आयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने संगम तट पर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।