
थाना नैनी पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर 70 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई
प्रयागराज – थाना नैनी पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 70 वाहनों को सीज किया, जिनमें 19 पिकअप, 1 ई-रिक्शा, 48 मोटरसाइकिल और 2 बसें शामिल हैं।
थाना नैनी क्षेत्र में हयात अस्पताल, डांडी तिराहा और छिवकी स्टेशन के आसपास अवैध रूप से खड़े वाहनों की वजह से श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को आवागमन में कठिनाई हो रही थी। पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर निर्धारित पार्किंग स्थल के बजाय सड़क पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को सीज किया।
19 पिकअप और 1 ई-रिक्शा – वैध प्रपत्र न दिखाने और अवैध पार्किंग के कारण सीज।
2 बसें – नियमों का उल्लंघन करने पर जब्त।
48 मोटरसाइकिल – लावारिस स्थिति में पाई गईं या अवैध रूप से सवारी बैठाकर सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न कर रही थीं।
सीज किए गए वाहनों की सूची
सीज किए गए पिकअप वाहन (UP70GT1118, UP70KT5340, UP70PT3283, UP70MT7758, UP70GT0264…)
सीज की गई बसें (UP70ET1516, UP70ET8655)
सीज की गई मोटरसाइकिलें (UP70DJ8039 HF डीलक्स, UP73AE7257 स्प्लेंडर, UP70GD0494 पल्सर, UP70CH1727 होंडा ड्रीम…)
सीज किया गया ई-रिक्शा (बिना नंबर का ई-रिक्शा)
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में 1. उपनिरीक्षक मनीष कुमार, 2. महिला उपनिरीक्षक रेशू यादव, 3. महिला उपनिरीक्षक सपना, 4. महिला उपनिरीक्षक नेहा चौधरी एवं मय थाना नैनी पुलिस टीम, कमिश्नरेट प्रयागराज।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसे अवैध वाहनों और यातायात नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था बनी रहे।