
शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु लंभुआ थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
सुलतानपुर, लंभुआ – आगामी महाशिवरात्रि, रमजान एवं होली के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु शनिवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी लंभुआ एवं क्षेत्राधिकारी लंभुआ ने की, जिसमें थाना प्रभारी लंभुआ सहित क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, धर्मगुरुओं एवं जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
बैठक में सभी से आपसी सामंजस्य बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण माहौल में त्योहारों को संपन्न कराने की अपील की गई। साथ ही, शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
थाना प्रभारी ने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि त्योहारों की गरिमा बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचना देने की अपील की।